Air Force Candidates Protest: बिहार में जॉइनिंग का इंतजार कर रहे हैं 2019 से 2021 बीच के आर्मी और एयरफोर्स अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार (18 जून) को अचानक मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. हलांकि पुलिसकर्मियों ने वहां से हटकर प्रतिबंधित एरिया से अलग किया. दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे.


2019 से 2021 के बीच भरा था फॉर्म 


अभ्यर्थियों ने बताया कि केंद्र सरकार 2022 में अग्निवीर योजना लाई थी, लेकिन उससे पहले 2019 से 2021 के बीच एयर फोर्स और आर्मी के करीब 64 लाख लोगों ने फॉर्म भरा था, जिसमें डेढ़ लाख अभ्यर्थी का चयन हुआ था. सभी डेढ़ लाख को अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर भी आ गए थे, लेकिन आज तक उन्हें  ज्वाइन नहीं करवाया गया.


अधिकारियों की ओर से बोला गया कि अब आप अग्निवीर योजना के तहत आइए. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आश्वासन भी दिया था कि आप लोग की जॉइनिंग करवा देंगे, लेकिन अभी तक जॉइनिंग नहीं हुई है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषण में अग्नि वीर योजना को खत्म करवाने की बात कहे थे और अभी केंद्र सरकार के साथ हैं, तो हम लोग मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए आए थे लेकिन पुलिस कर्मियों ने हमें नहीं मिलने दिया. 


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास का घेराव


वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास का घेराव करने सैकड़ों की संख्या में अमीन पहुंचे थे, जहां वे सम्राट चौधरी के घर के बाहर धरने पर बैठे थे. इस दौरान अमीनो पर पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठियां भी चटकाईं. बता दें कि एयरफोर्स और बिहार में अमीन पद के लिए बहाली काफी सालों से रुकी हुई. बार-बार आश्वासन मिलने के बाद इनकी बहाली अब तक नहीं हुई, जिसे लेकर ये अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं. बिहार में अब जबकि कई कई विभागों में नौकरी का ऐलान किया गया है, ऐसे में इन लोगों की भी मांग है कि इनकी बहाली जल्द से जल्द की जाए. 


ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एक्शन में आई बॉम्ब स्क्वाड की टीम