Arrah Road Accident: बिहार के आरा में गुरुवार (22 अगस्त) की अल सुबह हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुल पर चढ़ते समय रेलिंग से कार (टीयूवी 300) की जबरदस्त टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया. घटना गजराज गंज ओपी थाना क्षेत्र के बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर हुई है. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इसमें से पांच लोगों की मौत की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है. वहीं तीन घायलों का इलाज चल रहा है.
विंध्याचल से लौट रहे थे पटना
बताया जा रहा है कि ये मरने वाले और घायल हुए लोग सभी एक ही परिवार के हैं. ये लोग विंध्याचल से लौट रहे थे. ये पटना के दानापुर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई और फिर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
- अर्पिता पाठक, उम्र 25 साल करीब, पिता- भूप नारायण पाठक
- विपुल पाठक, उम्र 28 साल करीब, पिता- भूप नारायण पाठक
- भूप नारायण पाठक, उम्र 56 साल करीब
- रेणु देवी, उम्र 50 साल करीब, पति- भूप नारायण पाठक
- हर्ष पाठक, उम्र 3 साल करीब, पिता- विपुल पाठक
एक छोटी बच्ची और दो अन्य का चल रहा इलाज
वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों के बारे में बताया जा रहा कि मृतक विपुल पाठक की पत्नी मधु गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा एक खुशी कुमारी और एक छोटी बच्ची घायल हुई है. इन सबका इलाज आरा सदर अस्पताल में हो रहा है. सभी शवों का यहीं पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मौके पर गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा खुद पहुंचे हैं. इस पूरे मामले को देख रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांच लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी युवती, गांव वालों ने पीट-पीटकर ली युवक की जान