Bihar News: आरा में एचडी जैन कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर की लात घूसों से की पिटाई , क्यों आया लड़कियों को गुस्सा?
Arrah Professor Beaten Up: आरा के एचडी जैन कॉलेज की छत्राएं महाराजा कॉलेज में परीक्षा के दौरान उदंडता पर उतर आईं. लड़कियों ने महिला प्रोफेसर पर हमला करते हुए लात धूसों से पिटाई की.
![Bihar News: आरा में एचडी जैन कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर की लात घूसों से की पिटाई , क्यों आया लड़कियों को गुस्सा? bihar Arrah Assistant Professor beaten up by girl students for refusing to let them cheat by mobile ANN Bihar News: आरा में एचडी जैन कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर की लात घूसों से की पिटाई , क्यों आया लड़कियों को गुस्सा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/946a0b4bbe0cf72a8f4b1b96eb0943dd17259003618571008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assistant Professor Beaten Up By Girl Students: बिहार के आरा एचडी जैन कॉलेज की छत्राओं ने सोमवार (09 सितंबर) को महाराजा कॉलेज के हिंदी विभाग की महिला प्रोफेसर पर हमला कर दिया. इससे महिला प्रोफेसर के हाथ पैर और आंख में भी चोट लग गई. दरअसल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2022-24 की परीक्षा चल रही है. इसी दौरान सोमवार को पहले दिन आरा शहर के महाराजा कॉलेज केंद्र पर नकल की छूट नहीं मिलने पर बॉटनी की तीन छात्राएं आक्रोशित हों गईं और उदंडता पर उतर आईं. छात्राओं ने वीक्षक डॉ शुचि स्नेहा पर ही हमला बोल दिया.
छात्राओं ने वीक्षक को बुरी तरह पीटा
नाराज छात्राओं ने वीक्षक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और लात घूसों से जमकर पिटाई करने लगीं. इस घटना में महिला शिक्षिका को आंख, पीठ, गर्दन सहित कई जगहों पर गंभीर चोट आई हैं. इसे लेकर कुछ देर तक कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हल्ला-गुल्ला सुनकर मौके पर दूसरी कक्षा के वीक्षक वहां पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू थी. एग्जामिनेशन रूम में उपस्थित वीक्षक डॉ शुचि स्नेहा ने मोबाइल लेकर कदाचार कर रही छात्राओं को रोका तो छात्राएं असिसटेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट करने लगीं.
मामले की जांच में जुटी आरा पुलिस
इधर, जख्मी असिस्टेंट प्रोफेसर ने इसकी शिकायत केन्द्राधीक्षक प्रो. आलोक कुमार से की. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से प्राचार्य ने लिखित शिकायत की है. मारपीट करने वाली तीनों छात्राओं का मोबाइल भी वीक्षक शुचि स्नेहा के पास है, जिसे प्राचार्य ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलसि मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 36 साल जेल में रहने के बाद मिला इंसाफ, बकरी के विवाद में जज साहब ने पांच को किया दोषमुक्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)