(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: आरा में मुर्गा दुकानदार पर सोई अवस्था में हुई फायरिंग, एक पैर को चीरते हुए दूसरे में जाकर फंसी गोली
Arrah Crime: आरा में इन दिनों अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ें हुए हैं. एक बार फिर अज्ञात लोगों ने एक मुर्गा दुकानदार को गोली मार दी. हालांकि गोली किसने और कहां से चलाई इसका पता नहीं चल सका है.
Chicken Shopkeeper Shot In Arrah: बिहार के आरा में शुक्रवार (14 जून) की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक मुर्गा दुकानदार को गोली लग गई. घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव के वार्ड नंबर 4 की है. युवक को गोली बाएं पैर में जांघ पर लगी और आर-पार होकर दाहिने पैर के जांघ में जाकर फंस गई. घटना को लेकर इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
सोई अवस्था में युवक को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी दुकानदार गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव वार्ड नंबर 4 निवासी मूसा कुरैशी का 28 वर्षीय पुत्र बबलू कुरैशी है. जख्मी बबलू कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने कमरे में सोया हुआ था. अचानक उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसके दोनों पैर से खून बह रहा है. इसके बाद परिजन ने उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जख्मी बबलू कुरैशी ने ये भी बताया कि जब मेरी नींद खुली और देखा कि मेरे दोनों पैरों से खून बह रहा है, तभी तीन लड़के वहां से दौड़कर भाग रहे थे. जिस कारण उसने लड़कों पर गोली मारने की आशंका जताई है. हालांकि बबलू को गोली किसने मारी या कैसे लगी यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. गोली क्यों मारी गई इस बारे में भी कोई पता नहीं चला सका है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में चरपोखरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गोली कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही घटना के बारे में बताया जाएगा.
बता दें कि इन दिनों भोजपुर जिले में गोलीबारी और हत्या की घटना काफी बढ़ गई है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं. आए दिन कहीं ना कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: नवादा में 10 साइबर अपराधी धराए, फ्लिपकार्ट में डिस्काउंट के नाम पर लगाते थे चपत