Arrah Murder: बिहार के आरा में बुधवार (11 दिसंबर) की रात कुछ बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इस दौरान बारात में आए एक युवक की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की है. बताया जाता है कि बारात में नाच के दौरान लड़की पक्ष की ओर से हथियार लहराने के बाद विवाद शुरू हुआ था.
बताया जाता है कि आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव से कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बारात आई थी. जयमाला के समय डीजे पर बाराती लड़की के दरवाजे पर नाच रहे थे. इसी बीच लड़की पक्ष के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. इसके बाद सबने मिलकर बाराती पक्ष के कुछ लोगों को चुन-चुनकर मारना शुरू कर दिया. इसी बीच गांव के युवकों ने बारात में शामिल एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला.
नाले में शव डालकर फरार हो गए लोग
शव को छुपाने की नीयत से लोग पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया गांव के पास नाले में डालकर फरार हो गए. मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी कोईलवर थानाध्यक्ष को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी विजय कुमार राय के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है.
लड़की पक्ष की ओर से हथियार लहराने पर हुआ विवाद
मृतक संतोष कुमार के दोस्त मंटू कुमार ने बताया कि हम लोग छोटकी सनदिया गांव निवासी राम आशीष यादव के बेटे विक्की की बारात के साथ कुल्हड़िया गांव गए थे. जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. बाराती पक्ष के लोग लड़की के दरवाजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच लड़की पक्ष की तरफ से एक लड़का आया और हथियार निकालकर लहराने लगा. दूल्हे के चचेरे भाई ने मना किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
हालांकि विवाद के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन जब लोग पंडाल में खाना खा रहे थे तभी गांव के कुछ युवकों ने बारातियों को मारना शुरू कर दिया. घोड़े वालों को भी पीटने लगे. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान संतोष पीछे रह गया और हम लोग वहां से भाग गए निकले. बाद में पता चला कि पिटाई से संतोष की मौत हो गई है.
कोईलवर थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि लड़की के घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक नाले में खून से लथपथ हालत में युवक गिरा हुआ था. तुरंत उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर हम लोग पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में ठांय-ठांय करना पड़ा महंगा, हर्ष फायरिंग से युवक के सीने में लगी गोली, मौत