Arrah Crime: जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदा, हालत गंभीर
Land Dispute In Arrah: आरा में एक चाचा ने अपने भतीजे को चाकू मारकर घायल कर दिया. मामला जमीन विवाद का है. दो भाईयों के बीच 12 बिगहा जमीन झगड़े का सबब बनी हुई है.
![Arrah Crime: जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदा, हालत गंभीर Bihar Arrah Crime Uncle Injured His Nephew By stabbing with knife ann Arrah Crime: जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे को चाकू से गोदा, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/4abff80219a35d3096a12e4aa9e634f517151380392901008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Youth Injured In Ara: बिहार के आरा में मंगलवार (07 मई) की देर शाम जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को चाकू मार दी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव की है. जख्मी युवक को चाकू दाहिने हाथ में बांह और कलाई पर लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
12 बिगहा जमीन का बंटवारे का विवाद
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी वीर बहादुर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अमन कुमार है. वह स्नातक का छात्र है. जख्मी युवक के पिता वीर बहादुर सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह और उनके बीच 12 बिगहा जमीन का बंटवारा हुआ था. जिसमें उनके भाई का चार कट्ठा जमीन गड्ढे में चला गया था, जिसको लेकर वह कहता था कि जमीन का दोबारा से बंटवारा होगा.
उन्होंने बताया "मैंने भाई से कहा था कि अपने हिस्से का एक कट्ठा जमीन बेचकर तुम्हारा गड्ढा भरवा दूंगा, लेकिन मंगलवार की देर शाम वह अपने बेटे निखिल के साथ मेरे घर पर आया और मेरे बेटे अमन कुमार से तू-तू-मैं-मैं करने लगा."
चाकू लगने से चुवक गंभीर रूप से घायल
पिता ने बताया कि इसी दौरान देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई, जिसके बाद उसने उनके बेटे को चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.
जख्मी युवक के पिता वीर बहादुर सिंह ने अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह एवं उनके बेटे निखिल पर मारपीट करने एवं अपने बेटे को चाकू मारने का आरोप लगाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में वज्रपात की चेतावनी, दो दिनों तक झमाझम बारिश देगी सुकून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)