Arrah Double Murder: बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि कौन कब कहां किसे मौत के घाट उतार दे कहा नहीं जा सकता. ताजा मामला आरा जिले से सामने आया है, जहां मंगलवार को एक साथ दो लोगों को रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर गोली मार दी गई. हथियारबंद एक युवक ने युवती और उसके पिता की सरेआम हत्या कर दी. फिर खुद को गोली मार ली.


आरा स्टेशन पर दहशत का माहौल


दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद आरा स्टेशन पर दहशत का माहौल है. दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने एक दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के समय रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. पैसेंजर गोलियों की आवाज सुन कर इधर-उधर भागने लगे. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. बदमाशों की पहचान में पुलिस जुट गई है.


बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव निवासी अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी कुमारी उर्फ ​​जिया के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान उदवंतनगर थाना क्षेत्र निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अमन कुमार ने पिता-पुत्री पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 


हत्या की वारदात के बाद अब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतक के परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और चीख-पुकार मच गई.


मामले पर भोजपुर एएसपी ने क्या कहा?


भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. युवक ने पहले लड़की और उसके पिता को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली, जिससे तीनों की मौत हो गई. लड़की शायद दिल्ली जा रही थी. आरपीएफ, जीआरपी की टीम पहुंच गई है. जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Firing: पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर गोलीबारी, छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद भगदड़