आरा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की करीबी विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) के आवास पर मंगलवार (27 फरवरी) की सुबह ईडी की टीम पहुंची. ईडी की छापेमारी में चल-अचल संपत्ति की जानकारी ली जा रही है. सभी तरह के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. उनके पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं. बालू के कारोबार से ही उन्होंने काफी संपत्ति बनाई है. रिपोर्ट के अनुसार तीन ठिकानों पर रेड हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने शिकंजा कसा है.


छापेमारी आरा में गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हो रही है. पिछले साल अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने भी छापेमारी की थी. 16 मई 2023 को आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी. किरण देवी संदेश से विधायक हैं.






आरा से पटना तक फैला है बालू का कारोबार


बता दें कि किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. अरुण यादव का नाम भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी में शामिल है. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है.


नौकरी के बदले जमीन मामले में मिला था समन


एक मामले में अरुण यादव के फरार होने के कारण पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को आरजेडी ने टिकट दिया था. बाद में उस मामले में अरुण यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया था. नौकरी के बदले जमीन के मामले में 20 जनवरी 2024 को सीबीआई ने अरुण यादव को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था.


लैंड फॉर जॉब मामले में पहुंची है ईडी


बता दें कि यह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है. ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है और किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. इसके पहले पटना में पिछले महीने 29 जनवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और फिर अगले दिन 30 जनवरी को उनके बेटे तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने घंटों पूछताछ की थी.


लैंड फॉर जॉब मामले में भोला यादव जमानत पर हैं. लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती भी जमानत पर हैं. केस की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है. 


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के IGIMS में बवाल, मरीज के परिजन और डॉक्टरों में हुई मारपीट, रिवॉल्वर भी लहराई