Fake Inspector Arrested: आरा में फर्जी दारोगा बन कर ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में सोमवार (08 अप्रैल) की देर रात भोजपुर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार फर्जी दारोगा अभिनय कुमार रात के अंधेरे में अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कोईलवर-छपरा फोर लेन पर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करता था.


गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी


भोजपुर पुलिस को कई दिनों से कोईलवर-छपरा फोर लेन रोड पर अवैध वसूली कि शिकायत मिल रही थी. सोमवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी आरा एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दारोगा की वर्दी पहनकर बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली कर रहा है. इसके बाद बड़हरा थाना की टीम छापेमारी करने मौके पर पहुंची, जहां फर्जी दारोगा अभिनय कुमार अपने दो साथियों के साथ कोहरामपुर के पास वसूली करता पाया गया. 


टाटा नेक्सन कार समेत कई सामान बरामद


रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि "पुलिस को देख कर तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर अभिनय को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान अभिनय कुमार पूरी तरह फर्जी पाया गया. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि "गिरफ्तार किए गए फर्जी दारोगा अभिनय के पास से 1700 रुपये नकद, टाटा नेक्सन कार (पुलिस का लोगो लगा हुआ), दो मोबाइल, आधार कार्ड, दरोगा की पूरी वर्दी, वर्दी में लगे नेम प्लेट, दो-दो स्टार, पुलिस बेल्ट, ब्लू रंग का टोपी, बिहार पुलिस का लगा बैच, पुलिस का जूता बरामद किया गया है. अभिनय ने अपने साथियों का नाम बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है"


पुलिस प्रशासन पर भी बना रखा था दबदबा


बताया जाता है कि अभिनय कुमार पिछले पांच से छह महीनों से फर्जी दारोगा बन कर काम कर रहा था. अपने तंत्र को मजबूत कर वो ट्रक ड्राइवर और पुलिस प्रशासन पर भी अपना दबदबा बनाता रहता था. अभिनय रात में दारोगा की वर्दी पहनकर छपरा, बड़हरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में ट्रक ड्राईवर को अपना शिकार बनाता था. पुलिस का कहना है कि अभिनय कुमार मुख्य रूप से बालू लदे ट्रक के पासिंग का काम कराता था. 


ये भी पढ़ेंः Sasaram Fire Broke Out: रोहतास में आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, ट्रांसफार्मर की चिंगारी ने मचाई तबाही