आरा: लोक गायिका हेमा पांडेय (Singer Hema Pandey) और उनकी दोनों बहनों करीना पांडेय (Kareena Pandey) एवं सविता पांडेय (Savita Pandey) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लालू-राबड़ी परिवार के घर पहुंचकर 'गारी' गीत (पारंपरिक गाना) सुनाने के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. तीनों बहनें सोशल मीडिया पर अक्सर एक साथ बैठकर गीत गाती हैं. अब उन पर केस दर्ज हो गया है.
दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीनों बहनों के साथ कुल 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसके आधार पर पुलिस ने सोमवार (30 अक्टूबर) को हेमा पांडेय के परिवार के दो आरोपित गोविंद पांडेय और सुशील पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव का है. गायक बहनों पर वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है.
भूमि विवाद को लेकर हुई थी दो पक्षों में मारपीट
17 अक्टूबर को धोबहां ओपी के अगरसंडा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी थी. घटना को लेकर एक पक्ष से आकाश पांडेय ने गांव के गोपाल पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय एवं अंकित समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय ने केस दर्ज करवाया था. इसमें सुशील पांडेय, आकाश पांडेय एवं जगदीश पांडेय समेत 14 लोगों को आरोपित किया गया था.
महिला दारोगा से मोबाइल छीनने का भी आरोप
रविवार को दोबारा झगड़े की सूचना पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए महिला दारोगा पूजा कुमारी के नेतृत्व में पहुंची थी. पुलिस ने पूर्व में हुई मारपीट की घटना में एक आरोपित जितेंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरे पक्ष के आरोपितों को पकड़ने एवं विवाद सुलझाने के लिए पुलिस दरवाजे पर पहुंची थी कि महिला दारोगा पूजा कुमारी और एएसआई संजय कुमार के साथ आरोपित उलझ गए. धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. महिला दारोगा से मोबाइल छीनने का भी आरोप है.
इतना ही नहीं बल्कि सरकारी राइफल भी छीनने का प्रयास करने की बात कही गई है. हालांकि, बाद में पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया. प्राथमिकी में षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.