Fire Broke Out in Danapur-Lokmanya Tilak Holi Special Train: आरा-बिहिया के बीच कारीसाथ स्टेशन के पास एक होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई. घटना मंगलवार (26 मार्च) देर रात की है. ट्रेन नंबर 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-9 में आग लगी जिसके बाद अफरातफरी मच गई.


घटना के बाद ट्रेन को लूप लाइन पर रोका गया है. दानापुर से ट्रेन खुली थी. आग पर काबू पा लिया गया है. यह घटना रात के 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. जैसे ही ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को मिली तो टीम सक्रिय हो गई. हालांकि इस घटना में हताहत की खबर नहीं है.


कई गाड़ियों के बदले गए रूट


ट्रेन में आग लगने के चलते 13 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं. इसमें ट्रेन नंबर 22914 हमसफर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. नीचे डाइवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखें.



इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे दानापुर के डीआरएम ने कहा कि रात में 12.30 से 12.45 बजे के करीब सूचना मिली थी. जब ट्रेन कारीसाथ से पार कर रही थी तो हमारे (रेलवे के) स्टाफ ने देखा कि एक बोगी में आग लगी है. उसने इसकी जानकारी गार्ड को दी. आगे जाकर गाड़ी रुकी. बोगी को आइसोलेट किया गया. दोनों बोगी को दूर दूर कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार की सहायता से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं. इसके बाद पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया गया.


जिस कोच में आग लगी उसमें नहीं थे यात्री


दानापुर डीआरएम ने बुधवार (27 मार्च) की सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस कोच में आग लगी उसमें यात्री नहीं थे. इसमें किसी का रिजर्वेशन नहीं था. घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन शुरू हो गया है. करीब पांच घंटे तक परिचालन बाधित हुआ है.


यह भी पढ़ें- Ashwini Choubey: बक्सर से टिकट कटने के बाद अश्विनी चौबे की पहली प्रतिक्रिया, दो लाइन में कह दी बड़ी बात