VIDEO: '60 रुपये का पेट्रोल भर दो...', आरा में तेल देने के बाद पंप के कर्मी ने मांगे पैसे तो कर दी पिटाई, गोली भी चलाई
Bihar Arrah Crime News: घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र की है. पिटाई से जख्मी हुआ पंप का कर्मी जहनपुर गांव का रहने वाला है. सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है.
आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो सहयोगी नगर में गुरुवार की रात एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों जमकर उत्पात मचाया. बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो 60 रुपये का पेट्रोल भरवाया और उसके बाद पैसे मांगने पर पंप के कर्मी की पिटाई कर दी. उसके बाद बीच बचाव करने पर बगल में स्थित टाइल्स की दुकान पर फायरिंग कर दी. दो से तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है.
घटना में दुकानदार और एक ग्राहक बाल-बाल बच गए. दुकान के शीशे चकनाचूर हो गए. घटना के बाद बदमाश आधे घंटे तक रहे. इसके बाद हथियार लहराते हुए भाग गए. मारपीट में पेट्रोल पंप का नोजल कर्मी जख्मी हो गया. वह चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव का रहने वाला दिनेश कुमार यादव (44 साल) है. टाइल्स की दुकान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहूला निवासी विशाल कुमार की है.
जान बचाते हुए पंप के कार्यालय में घुसा था कर्मी
टाइल्स दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए थे. उन्होंने 60 रुपये का पेट्रोल लिया था. पेट्रोल देने के बाद नोजल कर्मी ने पैसे मांगे तो बदमाश उसकी पिटाई करने लगे. तब अपनी जान बचाते हुए पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गया. इसके बाद भी बदमाश नहीं माने और उसकी कार्यालय से बाहर खींचकर पिटाई की.
टाइल्स दुकानदार ने कहा कि पंप का कर्मी भागकर उनकी दुकान में आ गया था. बदमाश भी दुकान में पीछे-पीछे आ गए और दो राउंड फायरिंग कर दी. उनकी दुकान में बैठा एक कस्टमर बाल-बाल बच गया. हालांकि दुकान का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. बदमाशों ने तीसरी फायरिंग करनी चाही लेकिन नहीं हुई. इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस मामले में आरा के एसपी ने कहा कि शुक्रवार (21 अप्रैल) की शाम वो इस पर कुछ बयान दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha Meet Amit Shah: अमित शाह से क्या बात हुई? पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने दे दिए बड़े संकेत!