आरा: बिहार के आरा में गुरुवार (18 जनवरी) की शाम दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी. घटना सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव की है. जख्मी व्यक्ति की पहचान एकवारी गांव निवासी 40 वर्षीय आलोक सिंह उर्फ पिंटू सिंह के रूप में की गई है. गोली उनके बाएं साइड सीने में लगी है. गंभीर रूप से जख्मी शख्स को लोगों ने इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.


फोन पर दी गई थी मारने की धमकी


गोली मारने का आरोप गांव के ही लिली सिंह उर्फ लिलिया पर लगा है. घटना की सूचना मिलने पर सहार थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. जख्मी आलोक सिंह ने बताया कि उन्होंने पट्टीदार के ही लिलिया सिंह को कुछ दिन पहले 70 हजार रुपया कर्ज दिया था. इसे लेकर उन लोगों से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की दोपहर लिलिया सिंह के पिता ने उनके बड़े भाई पर फोन कर मारने की धमकी भी दी थी.


आलोक सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम वह बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के बुढ़िया माई मंदिर के पास लिलिया सिंह के पिता आ गए और गाली-गलौज करने लगे. उसी समय लिलिया सिंह भी वहां आ गया और उन्हें गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गए. इलाज कर रहे सर्जन डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली युवक के बाएं साइड सीने में लगी है जो पेट में फंस गई है.


इन एंगल से जांच कर रही है पुलिस


इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आलोक सिंह और लिलिया दोस्त हैं.‌ आलोक ने लिली सिंह उर्फ लिलिया के खेत में बांधे गए बांस को जलाकर आग ताप लिया था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और लिलिया ने गोली मार दी. हालांकि आलोक सिंह की पत्नी का कहना है कि पैसे के लेनदेन में गोली मारी गई है. इस एंगल से भी छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: चाकू मारा... हथौड़ा से वार, पड़ोसी के हमले से भागलपुर में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, जानें मामला