JDU MLC Radhacharan: बिहार के आरा में बालू के अवैध कारोबार मामले में गिरफ्तार जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ़ सेठ जी बेल पर रिहा होंगे. पटना हाईकोर्ट ने उन्हें बुधवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. करीब 10 माह बाद उन्हें जमानत मिल गई है. वहीं उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को मई 2024 के पहले साप्ताह में पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.सी


साह की 26.19 करोड़ की अवैध संपत्ति हुई थी जब्त


जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ़ सेठ जी को 13 सितम्बर 2023 को ईडी ने आरा स्थित अवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया था. सेठ के जेल जाने के बाद ईडी ने राधाचरण साह 26.19 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जब्त की ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की. यह कार्रवाई बालू के अवैध खनन और कारोबार मामले में ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े मामलों की जांच में हुई थी.


बेटे कन्हैया प्रसाद को भी ईडी ने किया था गिरफ्तार


जेडीयू  एमएलसी राधा चरण साह कि गिरफ़्तारी के बाद उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. कन्हैया का नाम भी बालू सिंडिकेट में शामिल है और ये अपने पिता यानी राधाचरण शाह के कारोबार में उनकी मदद करते हैं और इन दोनों का सीधा संबंध बिहार के बड़े बालू कारोबारी ब्रॉडसन समूह से है. बिहार में फैले बालू के सिंडिकेट को लेकर ईडी ने राधाचरण के करीबियों पर भी शिकंजा कसा था.


बालू सिंडिकेट में शामिल आदित्य मल्टी कॉम के दो कारोबारी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को भी ईडी ने अपनी हिरासत में लिया था. आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू के एमएलसी राधा चरण शाह पर आरोप है कि वे बालू माफिया के साथ मिलकर अवैध बालू के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. ईडी ने इस पिछले साल जून महीने में जेडीयू के एमएलसी के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था.


बता दें कि 2023 के फरवरी महीने में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ फार्म हाउस, शहीद भवन और आरा पटना बाईपास होटल में छापामारी की थी। इनकम टैक्स की टीम ने फरवरी में सेठ के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल हैं.


साह को लगातार दूसरी बार मिली थी जीत


अप्रैल 2022 में आरा-बक्सर के एमएलसी चुनाव में राधाचरण साह ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. पहली बार 2015 में आरजेडी कोट से एमएलसी का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. करोड़ों की हेराफेरी के मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के यहां कई बार इनकम टैक्स की रेड भी चुकी है. राधाचरण साह 70 के दशक में राधाचरण साह की आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान हुआ करती थी. इसके बाद वो होटल और बालू के कारोबार में उतरे थे.


ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में तीन साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, मासूम का क्या था कसूर?