आरा: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने सोमवार को आरा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी राणा कुमार को दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कन्या विवाह योजना अंतर्गत अनुदान की राशि देने के बदले में घूस ले रहा था. गिरफ्तार प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के पदमौल गांव का रहने वाला है. वह पटना के कंकड़बाग में परिवार के साथ रहता है.
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सुकांती देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए श्रम विभाग में पंजीयन कराया था. 50 हजार रुपया पास हुआ था. यही पैसे देने के बदले में श्रम विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार द्वारा 10 हजार रुपये बतौर घूस की मांग की गई थी. इसकी शिकायत सुकांती देवी ने निगरानी विभाग से चार जनवरी को की थी.
10 हजार रुपये लेते टीम ने पकड़ा
शिकायत के बाद निगरानी विभाग द्वारा इसकी जांच की गई थी. जांच में यह मामला सत्य पाया गया जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर शहर के बाबू बाजार स्थित श्रम संसाधन कार्यालय में दबिश दी और राणा कुमार को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई.
इस मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम राणा कुमार है. वह श्रम विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैं. शिकायत मिली थी कि कन्या विवाह योजना अंतर्गत अनुदान राशि देने को लेकर इनके द्वारा 10 हजार रुपये की घूस की मांग की जा रही है. परिवार वालों ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय में इनकी शिकायत की थी. शिकायत दर्ज करते हुए हम लोगों ने यह कार्रवाई की है. 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
यह भी पढ़ें- Indigo Flight: पटना आई इंडिगो की फ्लाइट में क्या-क्या हुआ यहां जानें, छेड़खानी और मारपीट का मामला पलटा!