Arrah News: आरा में ससुराल गए दामाद की हत्या, शव को घर के आंगन में दफनाया, सामने आया LOVE एंगल
Murder of Son In Law: मृतक मिथुन गिरी के पिता कमलेश गिरी ने बेटे की पत्नी और उसके प्रेमी एवं साले सहित चार लोगों पर आरोप लगाया है. मामला तरारी थाना क्षेत्र का है.
![Arrah News: आरा में ससुराल गए दामाद की हत्या, शव को घर के आंगन में दफनाया, सामने आया LOVE एंगल Bihar Arrah Murder of Son in Law Killed Dead Body Buried in Courtyard Love Affairs Angle Revealed ann Arrah News: आरा में ससुराल गए दामाद की हत्या, शव को घर के आंगन में दफनाया, सामने आया LOVE एंगल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/8ff3f453340749f12470c0348e72f17c1697561479394169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: भोजपुर में ससुराल गए दामाद की हत्या करने का मामला सामने आया है. मंगलवार (17 अक्टूबर) को ससुराल के आंगन में दफनाए गए शव को पुलिस ने बाहर निकाला. घटना तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव की है. सोमवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया था. सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर मौके पर पहुंचे. इसके बाद जमीन को खोदकर शख्स के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
मृतक की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार गांव निवासी कमलेश गिरी के 24 वर्षीय पुत्र मिथुन गिरी के रूप में हुई है. बताया गया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर ट्रक चलाता था. इस पूरे मामले में लव एंगल भी सामने आया है. मृतक मिथुन गिरी के पिता कमलेश गिरी ने बेटे की पत्नी और उसके प्रेमी एवं साले सहित चार लोगों पर हत्या कर शव को ससुराल के आंगन में दफनाने का आरोप लगाया है.
मिथुन के पिता ने बताया कि छह महीने पहले जब उनका बेटा हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर ट्रक चलाता था तो उसकी पत्नी नेहा देवी हिमाचल के शिमला में अपने जीजा के साथ रहती थी. उसके जीजा ने ही गुरुग्राम से मिथुन को शिमला बुलाया था और नेहा से उसकी शादी करा दी थी. इसके बाद उनका बेटा अपनी पत्नी नेहा को लेकर अपने घर तार गांव आ गया था.
नेहा का गांव के ही कंपाउंडर से था संबंध
पिता ने कहा कि बेटे की पत्नी नेहा का शादी से पहले उसके गांव के ही एक कंपाउंडर से अवैध संबंध था. दो महीने पहले जब उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल इटिम्हा गया था उस समय भी मारने का प्रयास किया गया था. अभी चार दिन पहले अपनी पत्नी नेहा को लेकर अपने ससुराल इटिम्हा गया था. इसी बीच उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी, भाई एवं मां के साथ मिलकर उसके गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को घर के ही आंगन में जमीन खोदकर दफना दिया.
सोमवार की रात पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
इस मामले में तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि मिथुन की पत्नी ने कहा है कि सोमवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसके पति मिथुन गिरी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर गले में साड़ी बांधकर फांसी लगा ली थी. इसके बाद उसने अपने गांव के ही कंपाउंडर बबलू पासवान को बुलाया. इसके बाद घर के आंगन में ही जमीन खोदकर शव को दफना दिया गया. पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)