Naxali Rajkumar Arrested In Arrah: बिहार के आरा में चरपोखरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लैंड माइंस बिछाने वाले एक नक्सली को रविवार (26 मई) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली भोजपुर जिले से सहार थाना के मथुरापुर निवासी राजकुमार उर्फ शिवजी है. भोजपुर पुलिस को इसकी तलाश पिछले 9 साल से थी. इस नक्सली को चार जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी. इसकी जानकारी पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने दी.
चार जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया राजकुमार सिंह उर्फ विजय सिंह शुक्ला मूल रूप से सहार थाना के मथुरापुर गांव का निवासी है. वर्तमान में सिकरहटा कला में मकान बना कर रहा था. करीब 9 सालों से पुलिस को तलाश थी. इसके खिलाफ आरा, औरंगाबाद, अरवल और गया जिले में नक्सल संबंधित मामले दर्ज हैं. इसका नाम कुछ साल पहले गया में एक जनप्रतिनिधि का घर उड़ाने के मामले में भी आया था. फिलहाल गया जिले के संदीप यादव गिरोह को लीड कर रहा था.
इसके खिलाफ टाउन थाने में 2009 में हत्या, 2014 में हथियार बरामदगी, चरपोखरी थाने में रंगदारी और गया में नक्सली कांड दर्ज है. 2019 के गया के आमस थाना पुलिस की ओर से उसे संगठन का विस्तार करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. राजकुमार पर नक्सली कांड के अलावा रंगदारी और गोलीबारी के पांच मामले दर्ज हैं. इससे पहले 7 मई को पुलिस ने इस कांड में वांछित नक्सली मुखिया पासवान को गया बाजार से गिरफ्तार किया था. गया जिले के आमस पुलिस ने नक्सली कांड में ही राजकुमार शुक्ला को जेल भेजा था.
लैंड माइंस बिछाने के मामले में है आरोपी
एसडीपीओ ने बताया कि 2 जुलाई 2015 को चरपोखरी कथराई पथ पर रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीचे गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए लैंड माइंस बिछाया गया था, लेकिन समय रहते नक्सलियों का मंसूबों पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पानी फेर दिया था. उस समय नहर पुलिया से पांच पांच किलो आईईडी बम लगा दो सिलेंडर डेटोनेटर एलुमिनियम इलेक्ट्रॉनिक का दो अदद एक्सप्लोसिव बरामद किया गया था.
उस घटना में माओवादी संगठनों के हाथ होने की बात सामने आई थी, पुलिस को जानकारी मिली थी राजकुमार उर्फ विजय सिंह सिकरहटा कला गांव में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी कर वांछित आरोपी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली भोजपुर गया और औरंगाबाद जिले में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम बदलकर काम करता था.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime: बजरंगबली की लॉकेट के लिए पति ने पत्नी को मार डाला, लड़की के घर वाले पूरी नहीं कर पाए दामाद की डिमांड