Arrah News: बिहार के आरा में ताजिया जुलूस पर पथराव, शराब के नशे में दो भाई गिरफ्तार, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Stone Pelting on Tajiya Julus: सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक की घटना है.
आरा: चेहल्लुम के दौरान ताजिया जुलूस में शामिल लोगों पर अचानक पथराव हो गया. घटना आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक की है. गुरुवार (7 सितंबर) की देर रात ताजिया जुलूस निकाल गया था. जुलूस को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और चिह्नित जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. अचानक ईंट-पत्थर चलने से जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत कराया.
पत्थर लगने से दो लोगों को चोट आई है. वहीं, पुलिस ने दो भाइयों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. इन दोनों भाइयों पर आरोप है कि इनके घर से पथराव शुरू हुआ था. सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
भोजपुर एसपी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात जन्माष्टमी के साथ-साथ चेहल्लुम के भी सभी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए थे. अंतिम जुलूस जो धरहरा के पास से निकल चुका था और वह विसर्जन के कगार पर था तभी शीश महल चौक पर एक घर के ऊपर से दो भाइयों ने दो-तीन इट नीचे फेंक दिया जिसके नीचे लोगों में भगदड़ मच गई.
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी और बल ने तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचना दी और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके बाद एसपी, डीएम के अलावा कई पदाधिकारी भी 10 से 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया. किसी भी प्रकार से कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है. केवल एक व्यक्ति को माथे पर चोट लगी है और एक व्यक्ति को हाथ पर ईंट लगा था. इसके अलावा कोई भी चोटिल नहीं हुआ है. दोनों आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भीड़ में जिसने पत्थर चलाया है सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
एसपी ने बताया कि शीश महल चौक के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. पुलिस जगह-जगह पेट्रोलिंग भी कर रही है. शुक्रवार को शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई है.
यह भी पढ़ें- JDU BHIM Sansad: बीजेपी के खिलाफ एक और बड़ी तैयारी? CM नीतीश की पार्टी ने बुलाई भीम संसद, जानिए पूरा प्लान