Three Members Of Same Family Killed: बिहार के आरा में गुरुवार 15 अगस्त को तीन दिन से लापता एक ही परिवार के मां और उसके दो बेटों की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया है. घटना जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दस दिन पहले मृतकों के पड़ोस में रहने वाले लोगों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर फेके गए शव के मिलने के बाद गांव एवं आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वही घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार, पीरो डीएसपी राहुल कुमार सिंह एवं अजीमाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों के परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने पटना से एफएसएल की टीम और रोहतास के डेहरी से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया, जिसके बाद दोनों टीमों ने घटनास्थल से कई साक्ष्य संकलन किए.
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी स्व.राज कुमार चौधरी की 53 वर्षीया पत्नी शांति देवी उर्फ शांति कुंवर, 31 वर्षीय पुत्र बुधन चौधरी एवं 29 वर्षीय पुत्र सुदन चौधरी शामिल है. इसमें मेड़ता का शांति कुमार उर्फ शांति कुंवर नूरपुर गांव के अहिमन चक स्थित आंगनबाड़ी में सहायिका के रूप में कार्यरत थी, जबकि दोनों बेटे पेशे से मजदूर थे.
इधर मृत शांति देवी की बड़ी गोतनी ने बताया कि घर के बगल में भोला नामक व्यक्ति का घर है. शिव चरण और शिव चौधरी रहता है. उसकी औरत बोली थी विवाद के समय पूरे परिवार का हत्या करा देंगे. लाश भी नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि लगभग दस दिन पहले घर के खिड़की में छज्जा निकालने को लेकर उन लोगों से विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि रात में एक लड़का सुधन चौधरी घर से शौच करने के लिए निकला हुआ था और रात में वापस नहीं आने पर मां शांति कुवर और दूसरा बेटा बुधन उसे खोजने के लिए सुबह लगभग 4 बजे के आस-पास घर से निकले और वह भी वापस नहीं लौटे.
घटना को लेकर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 13 तारीख की देर शाम अजीमाबाद थाना को तीनों मृतकों के लापता होने की सूचना मिली थी. उसके बाद थानाध्यक्ष ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया था. इसी बीच 15 अगस्त गुरुवार की सुबह ग्रामीण को बघार में गंध मिलने पर देखा गया कि घर से बाहर निकले गुम हुई तीनों की डेड बॉडी अलग-अलग जगह पड़ी हुई है. उसके बाद परिवार वालों ने पहचान किया तो पता चला दो दिन से घर से निकले और गायब थे. उनके परिवार वालों की डेड बॉडी है. घर वालों ने बताया है कि 12 तारीख को ही इनके पड़ोसी भोला चौधरी और उनके लड़कों ने चेतावनी दी थी कि कल तुम्हारा परिवार सुबह नहीं देख पाएगा.
एसपी ने मामले में क्या कुछ कहा?
एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच और घर वालों के निशानदेही पर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी और कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. घटना के साक्ष्य इकट्ठा करते हुए घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों का पता करके उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.