RK Singh On Pawan Singh: आरा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार आर के सिंह (Union Minister RK Singh) ने बुधवार (1 मई) को भोजपुरी स्टार और काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) के लिए बड़ी बात कह दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि पवन सिंह को पार्टी से निकालिए या चुनाव में बैठने को बोलिए. काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा हैं. उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ जो भी खड़ा होगा वह एनडीए का विरोधी होगा. 


पवन सिंह पर बरसे आर के सिंह


आर के सिंह ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ जो भी खड़ा होगा नरेंद्र मोदी का विरोधी है. उपेंद्र कुशवाहा जीतेंगे तो नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा. यह हमारा ही नहीं हमारी पार्टी का भी मानना है. या पवन सिंह बैठ जाएं, नहीं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित करना उचित होगा. यही हमारी पार्टी का निर्णय है."


आरके सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में वे जाएंगे और वह भी हमारे क्षेत्र में आएंगे. राजग गठबंधन में हर कोई एक-दूसरे के लिए जो संभव है वह कर रहा है. वे भी काराकाट में एनडीए को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि क्या जात के नाम पर वोट और भ्रष्टाचार करने वालों को वोट कीजिएगा? वोट वैसे लोगों के दीजिए जो ईमानदार है. तभी ईमानदारी से काम होगा.


उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रण लीजिए कि हम भ्रष्ट लोगों को वोट नहीं देंगे. इस पर कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां से मुझे वोट भी नहीं मिला था वहां भी मैंने विकास किया है, क्योंकि मैं सभी के लिए सांसद हूं. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ छवि के नेता हैं. उनके जैसा नेता अभी कोई नहीं है. 


काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन


दरअसल, पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था. टिकट मिलने की खुशी जताने के बाद अगले ही दिन उन्होंने एक्स पर वहां से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. इसके बाद न तो उन्होंने पार्टी छोड़ी है और न ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है. ऐसे में तकनीकी रूप से वे पार्टी में बने हुए हैं.


एनडीए से कहीं और का टिकट नहीं मिलने के बाद पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. काराकाट सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इस सीट पर काटे की टक्कर है. ऐसे में शाहाबाद क्षेत्र के कुशवाहा समाज के लोग काफी नाराज हैं. 


ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: फिर फिसली सीएम नीतीश कुमार की जुबान, मधुबनी में 400 के बदले 4 हजार पार का लगाया नारा