Bihar News: आरा में पत्नी की हत्या, 10 साल पहले किया था प्रेम विवाह, मारने के बाद लाश के पास बैठा रहा पति
Murder of Wife in Arrah Bihar: घटना भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ले की है. पुलिस ने पति को गिरप्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
![Bihar News: आरा में पत्नी की हत्या, 10 साल पहले किया था प्रेम विवाह, मारने के बाद लाश के पास बैठा रहा पति Bihar Arrah Wife Murder Love marriage was done 10 years ago husband was sitting near the dead body after killing ann Bihar News: आरा में पत्नी की हत्या, 10 साल पहले किया था प्रेम विवाह, मारने के बाद लाश के पास बैठा रहा पति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/c8ab981823a09a6912ce94c6c437b65a1664254410938169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के आरा में आपसी विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वो शव के पास ही बैठा रहा. घटना भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ले की है. रविवार की रात की ये घटना है. बीते सोमवार की सुबह जब मामले का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया. महिला अनाईठ मोहल्ला निवासी अनिल चौधरी की 28 वर्षीय पत्नी अन्नू खातून उर्फ अन्नू देवी है. पुलिस ने पति को गिरप्तार कर लिया है.
महिला अन्नू के ससुर शिव शंकर चौधरी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच करीब डेढ़ महीनों से विवाद चल रहा है. वह सोशल मीडिया पर वीडियो भी बनाया करती थी और इधर-उधर भेजा करती थी. इसको लेकर उन दोनों के बीच डेढ़ माह पूर्व में झगड़ा हुआ था. इसके बाद उनकी बहू अपने मायके आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव चली गई थी. इसके बाद उसने इसकी शिकायत महिला थाना में भी की थी. महिला थाने में बहू को एक और मौका देने की बात कही गई थी. समझाया गया था इस पर वे लोग बहू को लेकर अनाईठ चले आए.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में चलती ऑटो पर गिरा पेड़, पांच लोग थे सवार, 2 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
ससुर ने दी थाने को सूचना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को खाना खाने के बाद पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए. इसी दौरान उसके पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. ससुर शिव शंकर चौधरी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव शंकर चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. अनिल पेशे से मिठाई दुकानदार है.
नहीं खुला दरवाजा तब हुआ शक
सोमवार की सुबह सफाई के दौरान जब सास दरवाजा खुलवाने गई तो अंदर से बंद था. आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो शक हुआ. धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो अन्नू की लाश पड़ी थी. शव के पास पति भी बैठा हुआ था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस द्वारा बनाई गई मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार गला दबाने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. पति ने किस कारण उसकी हत्या की यह स्पष्ट नहीं हो सका है. दस साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं हुआ. अन्नू की यह दूसरी शादी थी.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh Durga Puja Song: दुर्गा पूजा पर पवन सिंह का आया नया गाना, आते ही हो गया वायरल, डायरेक्ट लिंक देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)