'बुलेट पेन' में दिखेगी बिहार के कलाकारों की धूम, सिस्टम के खिलाफ लड़ाई वाली है कहानी, 6 एपिसोड की है वेब सीरीज
Bullet Pen Web Series: वेब सीरीज के निर्माता की मानें तो बिहार के कलाकारों में अभिनय क्षमता की कमी नहीं है. सरकार के प्रोत्साहन की जरूरत है. दर्शकों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है.
!['बुलेट पेन' में दिखेगी बिहार के कलाकारों की धूम, सिस्टम के खिलाफ लड़ाई वाली है कहानी, 6 एपिसोड की है वेब सीरीज Bihar artists will be seen in Web series Bullet Pen, story is fight against the system 'बुलेट पेन' में दिखेगी बिहार के कलाकारों की धूम, सिस्टम के खिलाफ लड़ाई वाली है कहानी, 6 एपिसोड की है वेब सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/40121827ddaef334a2ab2a36ceee2cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के कलाकारों से सजी सत्य घटना पर आधारित वेब सीरीज 'बुलेट पेन' (Web Series Bullet Pen) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होते ही धूम मचा दिया है. हालांकि, अब तक इस सीरीज के मात्र 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं, फिर भी यह लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है और उन्हें आगे के एपिसोड का इंतजार भी है.
कैसी है वेब सीरीज की कहानी?
सिरीज के निर्देशक रितेश एस कुमार ने बताया कि 'बुलेट पेन' एक बिहारी लड़के अभय यादव की कहानी है, जो सिस्टम की नाकामी के कारण धोखा खाता है और उससे तंग आ कर बंदूक उठा लेता है. इस सीरीज के सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार को ज्यादा से ज्यादा दिखाया गया है. इसे बिहार के लोग तो खूब पसंद भी कर रहे हैं, बल्कि देश भर में इस सीरीज को देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट अशोक के ‘अपमान’ पर भड़के जीतन राम मांझी, कहा- यह सिर्फ इसलिए हो रहा क्योंकि वो पिछड़ी जाति से थे
रितेश ने बताया कि इस सीरीज के निर्माता, लीड हीरो, हीरोइन व टेक्नीशियन मूलतः बिहारी हैं, जिसका असर इसमें साफ नजर आ रहा है. इसलिए यह एक बेहतरीन वेब सीरीज साबित हो रही है, जिसे आप भी एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. बता दें कि अभिनेता मनोज कुमार राव, सृजिता तिवारी, आदित्य सिंह, अमित कुमार व नजरे इनायत ने इसमें प्रमुख किरदार निभाया है. सम्राट साइन विजन प्रेजेंट वेब सीरीज 'बुलेट पेन' के निर्माता व स्टोरी राइटर सुरेंद्र सिंह, निर्देशक रितेश एस कुमार, डीओपी त्रिलोकी चौधरी, एडिटर अर्जुन प्रजापति हैं.
निर्माता सुरेंद्र सिंह की मानें तो बिहार के कलाकारों में अभिनय क्षमता की कोई कमी नहीं है. सरकार के प्रोत्साहन की जरूरत है बस. हमारे वेब सीरीज को जो दर्शकों का रिस्पांस मिला है, उससे खुश हूं. आगे भी बिहार के लोकेशन, कलाकारों व टेक्नीशियन के साथ ही फिल्में बनाऊंगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)