Watch: अरवल की डीएम का गीत गाते वीडियो वायरल, खूब पसंद कर रहे लोग, आप भी सुनिए
Voter Awareness Campaign: अरवल में मतदाता जागरूकता अभियान में वहां की डीएम वर्षा सिंह काफी सक्रिय है. वो खुद गीत गाकर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है.
![Watch: अरवल की डीएम का गीत गाते वीडियो वायरल, खूब पसंद कर रहे लोग, आप भी सुनिए Bihar Arwal DM Varsha Sings Magahi Song Viral for Voter Awareness Campaign in Lok Sabha Election 2024 Watch: अरवल की डीएम का गीत गाते वीडियो वायरल, खूब पसंद कर रहे लोग, आप भी सुनिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/a2fe62e72484151a01f8ed684ad9d55f17160898114801008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arwal DM Magahi Song: बिहार में प्रशासनिक स्तर से लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को काफी जागरुक किया जा रहा है, ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके. लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के पटना डीएम के ऑफर वाले अभियान के बाद अब अरवल की डीएम वर्षा सिंह (DM Varsha Sings) की ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो लोगों को वोट देने के लिए गीत गा कर जागरुक कर रही हैं.
अरवल डीएम का मगही गीत वायरल
अरवल जिले की डीएम वर्षा सिंह की आवाज काफी सुरीली है, वो मगही गीत गाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रही है. उनका गात गाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो युवाओं और महिलाओं वोटिंग करने के लिए कह रही है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उन्होंने स्थानीय मगही भाषा में गीत गाया है. यह गीत लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
अरवल की जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने मगही में गीत गाकर लोगों से की वोट डालने की अपील। जिलाधिकारी वर्षा सिंह महाराष्ट्र की निवासी हैं 🙌@arwal_dm
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) May 18, 2024
pic.twitter.com/UyAds7lqip
दरअसल जिले में इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी काफी सक्रिय हैं. डीएम का मगही गीत गाते हुए वीडियो जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें वो गीत गाकर लोगों को समझा रही हैं, “सुनहूं जी, वोट देबे के बेरिया आ गेलई ना, चलहूं चलहूं अब वोट देबई ना…”
खगड़िया की हैं डीएम वर्षा सिंह
बता दें अरवल की डीएम वर्षा सिंह खगड़िया की रहने वाली हैं और वर्ष 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. उन्होंने अपने राज्य बिहार को ही कैडर चुना और इसी को अपनी कर्मभूमि बनाया. वो प्रशासिनक और सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाती हैं, अपने काम में कड़क होने के साथ-साथ हंसमुख स्वभाव की हैं और लोगों से काफी सुलझे अंदाज में बात करती हैं. डीएम वर्षा सिंह को गायन का भी काफी शोक है.
ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: IG शिवदीप लांडे ने 4 लोगों पर कराई FIR, बिना इजाजत विज्ञापन में यूज की गई थी तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)