जहानाबाद: पटना में एक बर्थडे पार्टी में हुए प्यार के बाद हुई शादी की खूब चर्चा हो रही है. सात दिनों के प्यार में प्रेमी जोड़ों ने अब सात जन्मों तक का रिश्ता बना लिया है. यह बर्थडे वाली प्रेमी कहानी आपको भी रोचक लगेगी. बर्थडे में प्यार हुआ, प्रेमी जोड़े बेंगलुरु भाग गए और अंत में अरवल कोर्ट में शादी हुई. प्रेमिका गुड़िया अरवल जिले की रहने वाली है. वहीं प्रेमी युवक प्रीतम पटना में रहकर पढ़ाई करता था.


अब पूरा मामला समझिए. गुड़िया अपनी शादीशुदा बहन के घर बर्थडे पार्टी में गई थी. यहीं उसकी मुलाकात प्रीतम से हुई थी. प्रीतम पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. यहां दोनों मिले और फिर बातचीत शुरू हो गई. सात दिनों में ही दोनों भागकर बेंगलुरु में रहने लगे. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने अरवल नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.


कोर्ट में दोनों ने किया सरेंडर


थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस दबिश के कारण प्रेमी जोड़ों ने बेंगलुरु से आकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. न्यायालय के आदेश पर कोर्ट परिसर के मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली. अरवल कोर्ट परिसर इलाके में हुई प्रेम-प्रसंग में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. परिजनों ने मिलकर प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करवा दी और जीवन भर के लिए एक कर दिया.


पटना में मिले थे दोनों


बताया गया कि पटना के फुलवारी शरीफ के वाल्मी में लड़की अरवल से गई थी. यहीं वह प्रीतम से मिली थी. देखते ही देखते इन दोनों ने जीने और मरने की कसमें खाईं. अब बीते मंगलवार को दोनों की इस तरह शादी करा दी गई.


यह भी पढ़ें- Purnia Bridge Collapsed: पूर्णिया में निर्माण से पहले ही ध्वस्त हो गया पुल, ढलाई के दौरान गिरा, तीन मजदूर जख्मी