सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रणव कुमार प्रवीण औचक निरीक्षण करने पहुंच गए और उस समय एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) शराब के नशे में झूमते पाया गया. डीआईजी के निर्देश पर एएसआई को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात डीआईजी सहरसा जिले के सौर बाजार थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पदस्थापित एएसआई ओमप्रकाश राम नशे की हालत में मिले. इसके बाद डीआईजी ने थानाप्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.


सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि एएसआई को सदर अस्पताल में जांच कराई गई, जहां एएसआई के शराब पीने की पुष्टि हो गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी एएसआई से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में ये निर्देश दिया था कि अगर कोई पुलिसकर्मी नशे की हालत में पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.


2016 से बिहार में शराबबंदी कानून लागू है


बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत किसी प्रकार की शराब बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद प्रतिदिन राज्य में किसी न किसी क्षेत्र से शराब बरामदगी की खबर आती है.


यह भी पढ़ें-


डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 पिस्टल और कारतूस बरामद