(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार : बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी मामले में एसपी लिपि सिहं की गवाही पूरी, बेउर जेल भेजे गए विधायक
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए विधायक के खिलाफ एसपी लिपि सिंह की गवाही आज पूरी हो गई है.
पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एसपी लिपि सिंह की गवाही आज पूरी हो गई है. मामले में सीबीआई के विशेष अदालत में आज (बुधवार) लगभग साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक सुनवाई हुई, जिसके बाद मोकामा विधायक को बेउर जेल भेज दिया गया.
बताते चलें कि 2019 में पटना के एसपी रहने के दौरान लिपि सिंह ने अनंत सिंह के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित आवास में छापेमारी की थी. जिसमे पुलिस ने विधायक के घर से एके 47 सहित दूसरे हथियार बरामद किए थे. जिसके बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी सुनवाई
इस मामले में अब तक आठ लोगों ने गवाही दी है. वर्तमान में सहरसा की एसपी लिपि सिंह नौंवी गवाह हैं. पटना सिविल कोर्ट परिसर में सीबीआई के विशेष न्यायधीश एडीजे 12 प्रजेश कुमार के कोर्ट में सुनवाई चली. जानकारी के अनुसार लिपि सिंह की गवाही के बाद कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख मुकर्रर की है. तब तक के लिए अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया गया है.