पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा. यह एक मार्च तक चलेगा. 10 फरवरी को ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बहुमत साबित करेंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) का 10 फरवरी को सुबह 11:30 बजे संयुक्त सदन में अभिभाषण होगा. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन में पहले ही दिन पेश किया जाएगा.


12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी जबकि बिहार सरकार का बजट 12 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस बजट सत्र में कुल 12 बैठकें होंगी जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा. इसके साथ-साथ सभी विभागों के बजट पेश किए जाएंगे.


बता दें कि पहले महागठबंधन की सरकार में बजट सत्र की तारीख 5 फरवरी थी लेकिन सरकार बदलने के साथ इसमें बदलाव हो गया है. बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा और सबसे पहले उसी दिन विधानसभा में सभी विधायक शपथ ग्रहण करेंगे. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्य के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर नई सरकार विश्वास मत प्राप्त करने का प्रस्ताव लाएगी. अगर विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी इस्तीफा नहीं देते हैं तो उसी दिन विधानसभा अध्यक्ष के लिए अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जाएगा. उसी दिन नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.


इस बार मजबूत स्थिति में है विपक्ष


इस बार का बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. विपक्ष भी काफी मजबूती स्थिति में है. विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. बड़ी बजह यह है कि नई सरकार का गठन हुआ है और आरजेडी के साथ महागठबंधन के विधायक नौकरी एवं जातीय गणना सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे. तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया है कि अभी तो खेल होना बाकी है. अब देखना होगा कि 12 दिन के बजट सत्र में बिहार की जनता के लिए कुछ खास होगा या सत्र हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न', AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान बोले- 'विधानसभा में रखेंगे प्रस्ताव'