Bihar Assembly Budget Session 2025: प्रदेश में होली की छुट्टी के बाद आज (सोमवार) फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (17 मार्च, 2025) 10वां दिन है. आज सदन में एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरेगा तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष तेज प्रताप यादव की 'रंग'बाजी वाली होली पर भी निशाना साधेगा यह तय है.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के दिन (15 मार्च) अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था. तेज प्रताप ने भले होली के रंग में डूबे थे लेकिन उनका यह कहना कि, 'ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे'. इस पर तेज प्रताप ही नहीं बल्कि लालू के शासनकाल को बताते हुए सत्ता पक्ष के नेता सदन में हमला कर सकते हैं. तेज प्रताप के ऑर्डर पर ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी दीपक को लाइन हाजिर कर दिया गया.
नीतीश कुमार को कहा- 'पलटू चाचा'
होली के दिन ही तेज प्रताप यादव ने एक और कारनामा कर दिया था. होली के रंग में डूबे तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट पहने स्कूटी से सीएम आवास की तरफ से गुजर रहे थे तो उस तरफ देखते हुए कहा दिया था कि, 'कहां हैं पलटू चाचा'. इस मामले में भी कार्रवाई हुई. बिना हेलमेट जिस स्कूटी को तेज प्रताप यादव चला रहे थे उसका 4000 रुपये का चालान भी काटा गया है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए एक हजार, पॉल्यूशन का 1000 और इंश्योरेंस फेल के लिए 2000 रुपये का चालान कटा है.
पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले पर घेरेगा विपक्ष
दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं. कई जिलों में हुए बवाल पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. कार्यवाही में प्रश्नोत्तर काल होगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होना है. बीते 9 दिनों के बजट सत्र में अब तक 964 सवाल पूछे गए हैं.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कहां से लड़ सकते हैं चुनाव? डेब्यू से पहले इस सीट की चर्चा