Bihar Assembly Budget Session 2025: होली के बाद सोमवार (17 मार्च, 2025) से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में विपक्ष के नेताओं ने जोरदार हंगामा किया. बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रश्नकाल के दौरान ही विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के विधायक अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन स्पीकर नंदकिशोर यादव ने इसकी अनुमति नहीं दी. सदन से नीतीश कुमार शुरू में ही उठकर चले गए.
प्रश्नकाल के दौरान कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया गया. आरजेडी के विधायक कुमार सर्वजीत ने सवाल उठाया. जवाब में मंत्री विजेंद्र यादव ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर प्राथमिकता बताई. जवाब से असंतुष्ट विधायक ने सरकार की नीति पर सवाल उठाया. दूसरा सवाल भी कब्रिस्तान की घेराबंदी पर ही था. सभी सवालों पर मंत्री द्वारा एक ही तरह के जवाब दिए जाने से विपक्ष हंगामा करने लगा. विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सरकार का रटा रटाया जवाब होता है.
सदन से वॉकआउट कर गए विपक्षी विधायक
इस दौरान सदन के अंदर काफी हंगामा होने लगा. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार ने उत्तर दिया है. उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि आप लोग शांत रहें. हंगामा करते हुए विपक्षी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए.
'बीजेपी के लोग उन्मादी बात करते हैं'
सदन में विपक्षी विधायकों के हाथों में पोस्टर नजर आया. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में खून की होली हुई. 22 हत्याएं हुईं. बीजेपी के लोग उन्मादी बात करते हैं. अगर विपक्ष का हाथ है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
उधर सत्ता पक्ष की ओर से भी जोरदार प्रतिक्रिया आई है. कहा कि विपक्ष को कानून-व्यवस्था पर बोलने का हक नहीं है. लालू-राबड़ी के शासनकाल को याद दिलाते हुए सत्ता पक्ष ने हमला बोला.
यह भी पढ़ें- निशांत कुमार के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद संजय झा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे नेता…'