पटनाः बिहार विधानमंडल का एक महीने चलने वाला सत्र आज से शुरू हो जाएगा. इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. तारकिशोर प्रसाद का यह पहला बजट है. तारकिशोर प्रसाद ने सुशील कुमार मोदी की जगह ली है और पूर्व उपमुख्यमंत्री की तरह वह वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे हैं. राज्यपाल फागू चौहान शुक्रवार को बिहार विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसके तुरंत बाद उप मुख्यमंत्री राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. राज्य का बजट (2020-21) सोमवार को पेश किया जाएगा.


कोरोना वायरस जांच में हुए कथित फर्जीवाड़े, किसानों की हालत, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और ईंधन की बढ़ती कीमतों के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी में है. ऐसे में यह सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं.


24 मार्च को समाप्त होने वाले इस सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगा. तेजस्वी यादव पांच दलों के महागठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं.


वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी सदस्यों के सहयोग का आग्रह किया.


सरकारी गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, कहीं डीजे की धुन पर थिरकीं डांसर्स, तो कहीं बच्चों ने लहराया पिस्टल


पूर्व जिला पार्षद के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर, JDU विधायक पर लगा था हत्या का आरोप