पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा उठाए गए मुद्दे पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. नेता प्रतिपक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा को एलेक्शन ड्यूटी से हटा दिया गया है. इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, दरभंगा के चुनाव कोषांग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा कि गया है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021 के अवसर पर मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने की नीयत से सुपर जोनल के रूप में दण्डाधिकारी के साथ पुलिस उपाधीक्षक कोटि के पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
नए अधिकारी को किया नियुक्त
आदेश में कहा गया है कि सुपर जोनल के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए दिलीप कुमार झा को प्रशासनिक कारण से चुनाव कार्य से अलग किया जाता है और उनके स्थान पर अमित कुमार की प्रतिनियुक्ति जाती है. वहीं, उनके स्थान पर पुलिस निरीक्षक हरेशम साह, पुलिस केन्द्र, दरभंगा की प्रतिनियुक्ति की जाती है.
प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी
बता दें कि तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर कुशेश्वरस्थान में भ्रष्ट अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार हार देख कर बौखला गए हैं, अब वो ऐसे भ्रष्ट और पक्षपाती अधिकारियों की दरभंगा में प्रतिनियुक्ति कर रहे हैं, जिनसे वो चुनाव प्रभावित करवा सकें. ऐसे ही एक पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा है जो दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल अनुमंडल में लंबे समय तक एसडीपीओ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले विधानसभा में आरजेडी के सचेतक द्वारा दरभंगा में लंबे समय तक पदस्थापित इस अधिकारी के भ्रष्ट आचरण की शिकायत की गयी थी, जिसकी वजह से उन्हें एक महीने पहले ही बिरौल से हटाया गया था लेकिन विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने इन्हें प्रतिनियुक्ति पर आरक्षी कार्यालय, दरभंगा में पदस्थापित कर दिया.
चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई
इसके बाद हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की. बिहार चुनाव आयोग ने ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा को इस पर कार्रवाई करने को कहा, लेकिन नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए इस भ्रष्ट अधिकारी को 25 बूथों की ज़िम्मेवारी दे दी. इस अधिकारी पर भ्रष्टाचार संबंधित अनेक विभागीय कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें -