पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा में उपचुनाव के बाबत चुनावी सभा संबोधित की. प्रचार के आखिरी दिन चुनावी सभा संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार अंजू देवी के समर्थन में उन्होंने वोट मांगा. संबोधन में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान में मूल-भूत सुविधाओं का घोर आभाव है. जर्जर सड़क, पलायन और घटिया शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था ने इस विधानसभा के नागरिकों का बुरा हाल कर रखा है.


क्या जनता ने दिया था बहुमत?


उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार खुद को विकास पुरुष कहते हैं. लेकिन प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. 16 सालों से बिहार की जनता को सिर्फ ठगा गया है. जब भी जनता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की मांग करती है, तब उनको पिछले 15 साल की कहानी सुनाई जाती है. चिराग ने मौजूदा सरकार से प्रवासी बिहारियों की हत्या और उनके स्वाभिमान पर आघात का जवाब मांगा.


लालू यादव- ‘नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं, भक्त चरण दास भकचोन्हर’, ऐसे बयानों पर BJP ने कहा- सब उम्र का दोष


बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नीतीश कुमार के विकास की नियत पर सवाल किया कि क्या बीते चुनाव में जनता ने उनको सरकार बनाने का मैंडेट दिया था? उन्होंने कहा कि सरकार का सात निश्चय भ्रष्टाचार से भरा है और समाज को बांटने का काम करता है.


एनडीए के समर्थन में हैं पारस


बता दें कि पिछले चुनाव में करारी हार का स्वाद चखने के बावजूद चिराग पासवान ने इस बार भी दोनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों को उतारा है. इधर, एलजेपी के दो टुकड़े में बंट जाने के बाद चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस नीतीश कुमार के साथ घूम-घूमकर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगते नजर आ रहे हैं.



यह भी पढ़ें -


बिहार उपचुनावः तारापुर में गरजे लालू यादव, नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया


Bihar Board Exams 2022: बिहार बोर्ड ने दसवीं के डमी एडमिट कार्ड्स में करेक्शन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई