Bihar Assembly By-Election: तारापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, पार्टी के सीनियर लीडर रहे मौजूद
कल ही महागठबंधन घटक दल आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार साह ने तारापुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था. वहीं, कुशेश्वर स्थान से भी आरजेडी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल कर दिया है.
मुंगेर: जेडीयू (JDU) नेता मेवालाल चौधरी (Mewalal Chaudhary) के कोरोना से निधन के बाद खाली हुए मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर इसी महीने के अंत में उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को महागठबंधन में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. राजेश मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास स्थान से निकल कर तारापुर अनुमंडल कार्यालय पंहुचे और नामांकन किया.
पार्टी के सीनियर लीडर रहे मौजूद
उनके नामांकन में कांग्रेस के दिग्गज अजित शर्मा (Ajeet Sharma), मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), डॉ. समीर कुमार सिंह (Sameer kumar Singh), विधायक अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh), बंटी चौधरी (Bunty Chaudhary) समेत कई कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद राजेश मिश्रा ने कहा, " हम जमीनी नेता हैं. हम बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं. हमेशा अपने क्षेत्र में हमने कार्य किया. हम पुराने कांग्रेसी हैं, जिसे आज पार्टी ने तारापुर से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया."
जनता से वोट देने की अपील की
उन्होंने कहा, " हम अपने क्षेत्र वासियों से अपील करते हैं वो हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजय बनाएं. उनका ये बेटा ही क्षेत्र का विकास करेगा." बता दें कि कल ही महागठबंधन घटक दल आरजेडी (RJD) के उम्मीदवार अरुण कुमार साह (Arun Kumar Sah) ने तारापुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था. वहीं, कुशेश्वर स्थान से भी आरजेडी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल कर दिया है.
ऐसे में गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा तारापुर सीट पर नामांकन करने के बाद विवाद तय है. वैसे भी विधानसभा चुनाव में एकता का प्रदर्शन करने वाली महागठबंधन में उपचुनाव में फूट पड़ गया है. सीटों को लेकर जारी खींचतान महागठबंधन के भविष्य को किस ओर मोड़ती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें -