पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को उपचुनाव के बाबत चुनाव प्रचार के लिए मुंगेर के तारापुर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कहा, " राजीव कुमार सिंह को एनडीए एकमत से उम्मीदवार बनाया गया. हम 24 नवंबर से सेवा कर रहे हैं. लेकिन जो लोग सोशल मीडिया के दौर में पुरानी बातों को भुला कर तरह-तरह की बातें करते हैं, वो बताएं 15 साल मौका मिला था, तो क्या किए थे? आज हमें मौका मिला है, तो सबके कल्याण के लिए काम करते हैं. समाज में किसी भी जाति की उपेक्षा नहीं की जाती है." 


महिलाओं को कोई स्थान नहीं मिला


उन्होंने कहा, " आज महिलाओं को देखकर खुशी होती है. महिलाओं के लिए हमलोगों ने अलग से नियम बनाया. 2000 के चुनाव में महिलाओं को कोई स्थान नहीं मिला था. लेकिन 2005 में जब हमें मौका मिला तो बिहार पहला राज्य बना जहां पंचायती राज में 50 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को मिला. अब नगर निकाय में भी है. आज लोग बात करते हैं, उनके राज में कितनी लड़कियां स्कूल में थीं, कितने बाहर? लोगों के पास कपड़े नहीं होते थे कि स्कूल भेज सकें. लड़कियों के लिए हमने पोशाक की व्यवस्था की, साइकिल योजना की शुरुआत की. इसकी आलोचना भी हुई. लेकिन जो पुरानी बातें हैं, वो सोशल मीडिया में नहीं रहती."


Bihar News: बिहार में सन्नी देओल और प्रियंका चोपड़ा के ‘बेटे’ ने दी परीक्षा, सवाल से बच्चा घबराया तो उत्तर से शिक्षक


विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " आज लोग वोट मांगने आते हैं, क्या आपदा पीड़ितों को ये कुछ देते थे. हमने किस तरह से काम किया है, सबने देखा. हमने बार-बार कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. अब हम हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे. अगर हमें मौका दीजियेगा तो ये होगा. लेकिन किसी और को दीजियेगा तो वो अपना विकास करेंगे, आपका नहीं." 


इस मुद्दे पर लालू यादव को घेरा


मुख्यमंत्री ने कहा, " आज गांव में सड़क, पुल और पुलिया के निर्माण का काम हो रहा. साथ ही उसके मेंटेनेंस का भी काम हो रहा है. कानून का राज स्थापित किया गया. सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है." वहीं, सभा के खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " पता नहीं सबका अपना काम है. अपना करें, यहां आते हैं. जेलवा में रहते थे तो वहीं से सब जगह नहीं देख लेते." दरअसल, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से लालू यादव के चुनावी दौरे के संबंध में पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो तो जेल में रहकर भी सब कुछ करते थे.



यह भी पढ़ें -


Gandhi Ghat of Bihar: वाराणसी और हरिद्वार के जैसे ही पटना में भी गांधी घाट पर होती है गंगा आरती, जानिए