पटना: बिहार में इसी महीने के अंत में उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) होना है. दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. अब चुनाव प्रचार की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस (Congress), आरजेडी (RJD), जेडीयू (JDU) और एलजेपी (रामविलास) (LJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आरजेडी की लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) को जगह दी गई है. 


चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे लालू


पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि लंबे समय से बीमार चल रहे लालू यादव जो अभी बेल पर बाहर आए हैं, वो आरजेडी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. बेल के बाद से लगातार दिल्ली में रह रहे लालू यादव चुनाव प्रचार के बाबत पटना आएंगे. इस बात को लेकर सत्ता पक्ष ने आरजेडी के साथ लालू यादव और उनके परिवार को घेरना शुरू कर दिया है.


इसी क्रम में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने लालू यादव के चुनाव प्रचार में शामिल होने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " मैं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की बातों से पूरी तरह से सहमत हूं. लालू यादव के चुनाव प्रचार करने के निःसंदेह प्रभाव पड़ेगा. उनका चेहरा भ्रष्टाचार, दुशराज, जंगलराज, आतंक व अपराध का चेहरा है.


चुनाव प्रचार का एनडीए को मिलेगा फायदा


हम प्रवक्ता ने कहा, " लालू यादव का चेहरा देख कर बिहार की जनता आज भी सहम जाती है. उन्हें लगता है कि अगर फिर से उनका राज आ जाएगा, तो सूबे में क्या होगा, ये सबको पता है. ऐसे में अगर लालू यादव चुनाव प्रचार में आते हैं तो उसका फायदा निःसंदेह एनडीए गठबंधन को मिलेगा. हम अनुरोध करेंगे राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से कि वे लालू यादव को चुनाव प्रचार में अवश्य लाएं. ताकि उनको देख कर बिहार की जनता समझ पाए कि 15 साल पहले लालू यादव और राबड़ी देवी ने क्या काम किया है."



यह भी पढ़ें -


Durga Ashtami 2021: अष्टमी पर दर्शन करने के लिए निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माता के दरबार में लगाई हाजिरी


Video Viral: रोहतास का ‘दबंग’ दारोगा, आधी रात घर में घुसा, महिला बोली- घर में कोई नहीं है, फिर भी नहीं माना