पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) में सब कुछ ठीक नहीं है. समय-समय पर इस बात का प्रमाण मिलता रहता है. कल पार्टी के कद्दावर नेता द्वारा तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) के आरजेडी में नहीं होने की बात कहे जाने के बाद विवाद अभी थमा भी नहीं था. इसी क्रम में पार्टी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर विवाद को और बढ़ा दिया है. 


सूची से तेज प्रताप का नाम गायब 


दरअसल, दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लेकिन सूची में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव जो पार्टी नेता होने के साथ ही हसनपुर से विधायक भी हैं को जगह नहीं दी गई है. वहीं, राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) और कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है.


 इन नेताओं को मिला मौका


स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddique), जय प्रकाश नारायण यादव (Jai Prakash Narayan Yadav), उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Chaudhary), श्याम रजक (Shyam Rajak), भोला यादव (Bhola Yadav), वृषण पटेल (Vrishan Patel), ललित कुमार यादव (Lalit Kumar Yadav), मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha), तनवीर हसन (Tanweer Hasan), आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta), शिवचंद्र राम (Shivchandra Ram), अनिल कुमार सहनी (Anil Kumar  Sahni), लवली आनंद (Lovely Anand), चंद्रहास चौपाल (Chandrahas Chaupal), भरत बिंद (Bharat Bind), रामवृक्ष सदा (Ramvriksh Sada), साधु पासवान (Sadhu Paswan) और भरत मंडल (Bharat Mandal) का नाम शामिल है.



यह भी पढ़ें -


शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU का तंज, ‘दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया फिर भी तेज प्रताप यादव शांत'


UPSC Topper Shubham Kumar: पटना में अपने बचपन वाले स्कूल में पहुंचे शुभम कुमार, पुरानी बातों को किया याद