बिहार: शिवहर में विधानसभा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, मृतक के खिलाफ कई आपराधिक मामले थे दर्ज
घटना के संबंध में शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्याशी के सीने में गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि पुरनहिया थाने के हाथसार गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया है.
शिवहर: बिहार के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह और उनके 2 समर्थकों को शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. आननफानन उन्हें इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही प्रत्याशी समेत 2 की मौत हो गई, जबकि एक स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि उनके सीने में गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि पुरनहिया थाने के हाथसार गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी क्रम में बाइक पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
गोली लगते ही उन्हें समर्थकों द्वारा गाड़ी पर लाद कर शिवहर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. उनके साथ दो और लोगों को भी गोली लगने की खबर है.
मालूम हो कि श्रीनारायण सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उन पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे लंबित हैं. वे शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव के निवासी थे. नयांगांव पंचायत के मुखिया तथा डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे.