Bihar Assembly Election 2025: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से चुनावी अभियान का नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में जदयू के वरिष्ठ नेता औरराज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. इसपर कहीं कोई बहस नहीं है.
वहीं, शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नेतृत्व का निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर है. केंद्रीय नेतृत्व ही इसका फैसला करेगा. हालांकि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की प्रमुखता को स्वीकारते हुए यह भी कहा कि वैसे नीतीश को चेहरा तो है ही.
एनडीए में नेतृत्व की चर्चाओं ने पकड़ा जोर
बता दें कि दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा बनेंगे या बीजेपी बिहार में महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला अपना सकती है. इसपर शाह ने सीधे तौर पर कुछ कहने से परहेज किया और कहा कि ऐसे मंचों से नीतिगत फैसलों की घोषणा नहीं की जाती. हम एक साथ बैठकर मुद्दे पर फैसला करेग. जब निर्णय लेंगे तो आपको बताएंगे. अमित शाह के इस बयान के बाद एनडीए में नेतृत्व को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ा है.
15 जनवरी से मिशन 225 की शुरुआत
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए 15 जनवरी से मिशन 225 की शुरुआत करने वाला है. बगहा और पश्चिमी चंपारण से शुरू होने वाला यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. एनडीए के सभी सहयोगी दल बूथ स्तर पर आपसी समन्वय बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में अभियान चलाएंगे. वहीं 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बिहार बीजेपी बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में मौसम फिर मारेगा पलटी, नए साल से पहले झमाझम बारिश देगी दस्तक, IMD ने जारी किया अलर्ट