NDA में नेतृत्व को लेकर घमासान? चिराग पासवान की LJP (R) ने तानी कमान
Bihar Election 2025: बिहार में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए में नेतृत्व को लेकर खींचतान अभी से नजर आने लगी है. जिसपर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि NDA में अभी बहुत खेला होना है.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज होने लगी है. इसी बीच लोजपा (R) के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चिराग पासवान 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ें. हमारे एक-एक कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि चिराग बिहार का नेतृत्व करें. चिराग का विजन है बिहार की उन्नति, आगे चलकर कुछ बड़ा हो सकता है. चिराग का लंबा भविष्य है अभी तो नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को विधानसभा चुनाव लड़ना है. हमारे नेता चिराग भी CM समेत हर मैटेरियल हैं.
राजू तिवारी ने आगे कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री है लेकिन हमेशा उनका ध्यान इसपर रहता है कि कैसे बिहार अपनी खोई हुई अस्मिता प्राप्त करे.
‘संयम से काम लें, सपना न देखें’
लोजपा (R) के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के वरिष्ठ नेता गुलाम गौस ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है और वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे. चिराग की पार्टी पर निशाना साधते हुए गौस ने कहा संयम से काम लें, सपना न देखें. बिहार में बहुत तरह के मैटेरियल हैं. मन में यह लोग ख्वाब देख रहे हैं.
आरजेडी ने NDA पर साधा निशाना
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि NDA में नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर टकराव चल रहा है. चिराग की पार्टी से आवाज उठी है, इसलिए बीजेपी- जदयू को इसपर सोचना चाहिए. अभी एनडीए में बहुत खेला होना है. उन्होंने कहा कि अमित शाह से जब पूछा जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ना है तो चुप्पी साध लेते हैं. 2025 में ऐसे भी नीतीश की विदाई तय है. जनता तय करेगी बिहार का नेतृत्व कौन करेगा. बिहार में बीजेपी यह तो कह देती है कि नीतीश के नेतृत्व में 2025 लड़ना है लेकिन यह नहीं कहती कि नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
बता दें बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है लेकिन NDA में नेतृत्व को लेकर अभी से बयानबाजी शुरू हो गई है. क्या चिराग के मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा है. सवाल यह भी उठ रहा है.
यह भी पढ़ें: 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर BJP सांसद संजय जायसवाल का बड़ा बयान, ‘इंदिरा गांधी के घमंड के कारण...’