Bihar Assembly Election 2025: बिहार महागठबंधन में सिर फुटव्वल शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 10 महीने का वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. चुनावी सरगर्मी के बीच बीते दिन जब ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को लीड करने का दावा ठोका तो उसका आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने समर्थन किया लेकिन अब कांग्रेस ने भी RJD को जवाब दिया है.


बिहार कांग्रेस के सचिव प्रभारी शाहनवाज आलम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ''बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक संकल्प ले रखा है. यह संकल्प बिहार में दो डिप्टी सीएम बनने को लेकर है.''


'महागठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी CM होगा मुस्लिम'


लखीसराय में कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा, ''बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. एक डिप्टी सीएम सवर्ण जाति के होंगे तो दूसरे मुस्लिम समाज के होंगे.'' शाहनवाज आलम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब महागठबंधन में बयानों के तीखे वार चल रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करने वाली ममता बनर्जी का समर्थन लालू प्रसाद यादव ने किया है.''


शाहनवाज आलम के बयान के क्या हैं मायने?


बहरहाल बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स चरम पर है. शाहनवाज आलम के इस बयान का सियासी मतलब निकाला जा रहा है. बताया जा रहा कि कांग्रेस ने लालू यादव पर और राष्ट्रीय जनता दल पर दबाव बनाने के लिए इसे रणनीति के तौर पर ये बयान दिया है. आलम के बयान को खोया हुआ पारंपरिक जनाधार वापस पाने की कांग्रेस की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसमे दलित, मुसलमान और सवर्ण जाति वर्ग शामिल हैं.


बता दें हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने बिहार में 9 सीटों पर चुनाव लड़कर केवल तीन सीट जीती थीं, जबकि आरजेडी ने 23 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे सिर्फ चार सीट पर जीत मिली. इस हिसाब से कांग्रेस अपने प्रदर्शन को लालू प्रसाद की पार्टी से बेहतर मानती है.


ये भी पढ़ें:


'इंडिया गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू', ममता बनर्जी का नाम लेते हुए प्रेम कुमार ने कह दी बड़ी बात