Bihar Election 2025: बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Bihar Politics: बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस रहा है. इसी बीच पप्पू यादव ने कहा है कि कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ना चाहिए.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. एनडीए गठबंधन जहां सत्ता में वापसी तो इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पाने के लिए रणनीति बनाने में जुटा है. इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) की 70 सीटों की मांग के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में कहा है कि कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये तय करके चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. महाराष्ट्र में बीजेपी भी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के लड़ी. मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव जितने के बाद ही घोषित करना चाहिए. इंडिया गठबंधन के नेता जिसे चाहे उसे मुख्यमंत्री बनाए. अभी महागठबंधन को मुख्यमंत्री का चेहरा तय करके चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये पार्टी के नेता तय करेंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना चाहिए.
राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज होने पर भी बोले पप्पू यादव
उधर संसद में धक्का-मुक्की मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसको लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "चाहे राहुल गांधी पर हजार एफआईआर करो, फिर दुबारा मुंह की खाओगे BJP वालों. वह तुम्हारी फितरत से वाकिफ हैं, न झुकेंगे, न रुकेंगे, तुम्हारी पोल पट्टी खोलते रहेंगे. वह अंबेडकर के अपमान और अडानी के लिए. बीजेपी बेईमान के मुद्दे पर मजबूती से लड़ते रहेंगे."
इससे पहले गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की पर एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पप्पू यादव ने बीजेपी को घेरा था. उन्होंने लिखा, "संसद के इतिहास में ऐसा बेशर्म सत्ता पक्ष पहले कभी नहीं देखा, खुलेआम गुंडागर्दी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की किया, अब नौटंकी कर मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है बीजेपी. दलाली खाने वाले दुबे तुम शर्मिंदगी बेच खाए हो."
यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर CM नीतीश कुमार ने जताया शोक, कहा- 'मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा'