Bihar Assembly Election 2025: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं? इस सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
'राजनीतिक रूप से देखें तो ऐसे चाचा...'
'आजतक' से बातचीत में उन्होंने कहा, ''हम जब छोटे थे तब से चाचा कह रहे हैं, तब हमें तो दरवाजा का पता ही नहीं था. शुरू से बचपन से देखते रहे हैं, रिश्ता रहा है. वो हमारे पिता के साथ छात्र आंदोलन में शामिल थे. जब मेरे पिता पटना यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट थे, सब लोग साथ रहे हैं. घर आना-जाना रहा है. बच्चों से मुलाकत होती रहती है तो जो रिश्ता है वो तो है. लेकिन राजनीतिक रूप से दिखिएगा तो ऐसा चाचा नहीं चाहिए.''
तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी सलाह
जब उनसे कहा गया कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव के बाद ही पलटते हैं ये ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, ''वो मेरे बारे में कहते थे कि अब इसी को आगे देखना है. अब आगे यही संभालेगा. हम चिराग पासवान जी को बोले कि आप मत फंसना. वो इनसे भी मिलने जाते होंगे तो यही कहते होंगे कि आगे आप ही को देखना है.''
उन्होंने आगे कहा, ''एक बार तो हम सुनते थे फिर दोबारा जब बोलने लगे तो हमने कहा कि आप ही देखिए न जबतक आप रहिएगा. हमको छोड़ दीजिए. चिराग पासवान जी को भी सलाह है या उनके नए-नए जो लोग आते हैं, जिनको उन्हें चारा फेंकना होता है, हमेशा यही बात वो कहते हैं.''
तेजस्वी यादव ने बीजेपी को भी घेरा
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे ने बीजेपी को भी घेरा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''आप जहां जा रहे हैं डिवाइड एंड रूल, वही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं हिंदू-मुस्लिम का सेम एजेंडा. हमारे देश का गजब हाल है. मस्जिदों के अंदर मंदिर खोजा जा रहा है. विदेश में लोग मिनिरल्स ढूंढ रहे हैं. खैर 'प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट' पर कोर्ट का भी निर्देश आ ही गया है.''
'मेरे साथ विश्वासघात हुआ', MLC उपचुनाव में हार के बाद JDU प्रत्याशी अभिषेक झा ने खोला मोर्चा