बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस आज कर सकती है कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति के बाद अब नामों पर चयन तेज हो गया है.बताया जाता है कि आज कांग्रेस विधानसभा चुनाव के कुछ नामों का ऐलान कर सकती है.
नई दिल्ली: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच अब उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तेज हो गया है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. उम्मीदवारों के नाम पर मुहर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की डिजिटल बैठक में लगेगी.
कांग्रेस कुछ नामों का कर सकती है खुलासा
इससे पहले रविवार को स्क्रीनिंग समिति की आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. बताया जाता है कि पार्टी ने स्क्रीनिंग समित की बैठक में कुछ उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं मगर इसका फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया. पार्टी उम्मीदवारों के नामों का खुलासा करने के लिए आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक की बात कई गई है. बताया जाता है स्क्रीनिंग समिति की सिफारिश पर सोनिया गांधी कुछ उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला ले सकती हैं. गौरतलब है कि महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी के बाहर होने के बाद सीट शेयरिंग पर आम सहमति बन गई है.
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमित
महागठबंधन में कांग्रेस को जहां 70 सीट दी गई है तो वहीं राजद 144 सीट हासिल करने में कामयाब रही. इसके अलावा वाम दलों ने सम्मानजनक सीट पाने से बगावती तेवर नहीं अपनाया है. सीपीएम को 4, सीपीआई को 6 और सीपीआई एमएल को 19 सीटों की पेशकश की गई है. 243 सीटों के लिए होने जा रहे बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण में 71 सीटों के लिए होने जा रहे मतदान की नामांकन प्रक्रिया 1-8 अक्टूबर के बीच चलेगी. इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव इसलिए भी खासा यादगार रहेगा क्योंकि एनडीए से एलजेपी बाहर हो गई है. उसने केंद्र में तो नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने का नारा दिया है मगर बिहार में चुनाव के वक्त नीतीश पर हमलावर है.
लद्दाख सीमा विवाद: चीन के साथ कोर कमांडर स्तर की सातवें दौर की बातचीत 12 अक्टूबर को प्रस्तावित
बिहार: बांकीपुर के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी