Bihar Assembly Elections BJP Planning: बिहार में अगले साल (2025) में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर करीब सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्लानिंग भी जबरदस्त है. बिहार में पार्टी अपने संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में है. बीजेपी मंडल से लेकर संगठन जिलों की संख्या में वृद्धि करने जा रही है. प्रदेश कार्यालय में लगातार जिलास्तरीय बैठक चल रही है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने गुरुवार (05 दिसंबर) को बताया कि जिलास्तरीय बैठक में प्रदेश स्तर के नेता भी भाग ले रहे हैं. यह बैठक अगले दो से तीन दिन और चलेगी. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव और संगठन के कार्यों को और जमीनी स्तर तक करने के लिए हम लोगों ने परिसीमन करने का निर्णय लिया है. वर्तमान समय में प्रदेश में पार्टी के 45 संगठन जिला हैं. हम लोग अपनी पार्टी में परिसीमन कर रहे हैं. संगठन जिला को 45 से बढ़ाकर 51 या उससे ज्यादा करेंगे.
जहां 60-70 बूथ वहां बनेगा नया मंडल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि छह से सात संगठन जिला और बढ़ाएंगे. इसके अलावा मंडल की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. जिस मंडल में 60-70 बूथ हैं, उसे काटकर नया मंडल बनेगा. इससे संगठन के कार्यों को आसानी से किया जा सकेगा. इससे 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रबंधन भी आसानी से हो सकेगा.
चुनावी मैदान में जोश के साथ उतरेगी टीम
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन पर्व चल रहा है और संगठन को और धारदार बनाए जाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. बिहार बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर जोर-शोर से जुटी है. इस साल 15 दिसंबर तक सभी मंडलों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. 30 दिसंबर तक सभी संगठन जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी. यही टीम अगले साल होने वाले चुनावी मैदान में जोश के साथ उतरेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: बिहार में कैथी लिपि को आसानी से समझ सकेंगे रैयत, गाइड बुक से होगा फायदा, पढ़ें काम की खबर