पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली छपरा में हो रही है. इसके बाद वह समस्तीपुर ज़िले के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में रैली को संबधित करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे.


चुनाव प्रचार की तीसरी रैली मोतिहारी में होगी और चौथी रैली बगहा में होगी. बागहा के चम्पारण ज़िले के बाबा भूतनाथ कॉलेज का मैदान में रैली का आयोजन किया गया है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. बिहार में दूसरे चरण का प्रचार आज शाम को समाप्त हो जाएगा.


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार को फाइनल टच देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करेंगे. वे समस्तीपुर, छपरा और पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा कर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं का संभावित वक़्त


·सुबह 10 बजे: छपरा


·दोपहर 11:45 बजे : समस्तीपुर


·दोपहर 1.30 बजे: मोतिहारी


·दोपहर 3.15 बजेः बगहा


सीएम नीतीश भी करेंगे सभा को संबोधित


बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की आज दो सभाएं होंगी. इन दोनों सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. पहली जनसभा सुबह 11 बजे समस्तीपुर ज़िले के हाउसिंग बोर्ड के मैदान में होगी. दूसरी सभा दोपहर 3.10 बजे बगहा के चम्पारण ज़िले के बाबा भूतनाथ कॉलेज का मैदान में आयोजित की जाएगी. वहीं शाम 6 बजे सुरसंड, बाजपट्टी, अमौर और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे.


इसे भी पढ़ें


क्या अगले हफ्ते आने वाली है Corona Vaccine? देखिए ये रिपोर्ट


Delhi: लगातार चौथे दिन Corona के 5000 से ज्यादा मामले आए सामने