Bihar News: बिहार में गुरुवार को राजनीतिक दल सियासी जोड़-तोड़ में लगे हुए रहे. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के एनडीए में शामिल होने की संभावना है. ऐसे बीजेपी में इसको लेकर बैठक हो रही है तो वहीं नीतीश कुमार की पार्टी में बैठक का दौर जारी है. उधर, महागठबंधन के सहयोगी आरजेडी के नेता लालू यादव (Lalu Yadav) भी अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सीएम से फोन पर बात की है तो अपने विश्वासपात्र शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को नीतीश कुमार से मिलने के लिए भेजा है.
दूसरी तरफ बीजेपी ने भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया. बिहार में विधानसभा सदस्यों की संख्या 243 है और बहुमत का आंकड़ा 122 है. सरकार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट शामिल है. आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कंग्रेस के 19, लेफ्ट के 16 और एक निर्दलीय सदस्य सत्तापक्ष में है जबकि विपक्षी एनडीए के घटक बीजेपी के 78 और एचएएम के पांच विधायक हैं. बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 40 सीटें चाहिए. अगर जेडीयू साथ आ जाती है तो उसके लिए यह राह आसान हो सकती है.
एक-दो दिन में फैसला ले सकते हैं नीतीश
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने हालांकि इंडिया गठबंधन को सलामत बताते हुए एनडीए में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया है लेकिन माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार पार्टी के भविष्य को लेकर एक-दो दिन में फैसला ले सकते हैं. उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच में सीएम और डिप्टी सीएम के पद के अलावा विधानसभा को भंग किए जाने पर भी चर्चा चल रही है. इन सबके बीच इंडिया गठबंधन पर चर्चा कहीं पीछे चली जिसके गठन में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. नीतीश ने इंडिया गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ खड़ा किया लेकिन वह अब खुद बीजेपी से गठजोड़ की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें- क्या परिवारवाद वाले बयान से CM नीतीश ने RJD पर साधा निशाना? केसी त्यागी ने साफ किया रुख