पटना: बिहार विधानमंडल (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 10 से 14 जुलाई तक चलेगा. विधान सभा की कार्यवाही 11 बजे और विधान परिषद की कार्यवाही 12 से बजे से शुरू होगी. मानसून सत्र में इस बार काफी गहमागहमी होने के आसार हैं. विधानसभा में शोक प्रकाश के साथ पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होगी. 11-12 जुलाई को राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी. वहीं, 13 जुलाई को 2023-2024 के अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी. मानसून सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य होंगे. वहीं, बीजेपी (BJP) मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सीबीआई की चार्जशीट, शिक्षा विभाग जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.
बीजेपी कई मुद्दा उठाएगी
शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव का मुद्दा बीजेपी उठाएगी. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें तेजस्वी का नाम आरोपी के तौर पर शामिल है. बीजेपी सदन में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग करेगी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जारी विवाद का मुद्दा भी सदन में बीजेपी उठाएगी. 20 लाख रोजगार वाले मुद्दा पर भी बीजेपी सरकार को घेरेगी. कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी.
सरकार की रहेगी कि सदन सुचारू रूप से चले
भागलपुर-खगड़िया अगवानी पुल हवा के झोंके से ध्वस्त हो गया था. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन तमाम मुद्दों पर बीजेपी सदन में चर्चा चाहती है. वहीं, सरकार की तरफ से विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तैयार की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि सदन सुचारू रूप से चले.
बीजेपी विधानसभा तक मार्च करेगी
10 जुलाई को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव के विरोध में दोपहर 12 बजे विधानसभा का घेराव करेगा. मानसून सत्र के दौरान ही 13 जुलाई को बीजेपी शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव के विरोध में गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेगी, वहीं, सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर कुल 80 मजिस्ट्रेट के साथ 400 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ABP News Survey: JDU में टूट को लेकर मांझी के दावे पर एबीपी सी वोटर ने कराया सर्वे, जानें किसे मिली राहत और किसे झटका