बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष के नेताओं को लगाई फटकार, कहा- 'कतई ना दें डायरेक्शन'
विधानसभा अध्यक्ष की फटकार के बाद सभी नेता शांत नहीं हुए और हंगामा करने लगे, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं ने सदन की कार्यवाही से वॉक आउट कर दिया.
पटना: बिहार विधानमंडल में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. इसी क्रम में सोमवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान फिर एक बार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन के सदस्यों को फटकार लगाई. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा कर रहे और आसन को सुझाव दे रहे सत्ता पक्ष के नेताओं को सख्त लहजे में कहा कि आसन को कतई डायरेक्शन ना दें.
उन्होंने हंगामा कर रहे बीजेपी नेता संजय सरावगी को कहा , " आप बैठ जाएं, आसन का नियम सर्वोपरि है. आसन को डायरेक्शन मत दीजिये. सभी अपनी जगह पर बैठिए. सत्ता पक्ष या प्रतिपक्ष डायरेक्शन कतई मत दीजिये. जब हमने अनुमति दे दी है, तो उनका पालन होगा. बात वही खत्म हो जाएगी."
विधानसभा अध्यक्ष की फटकार के बाद सभी नेता शांत नहीं हुए और हंगामा करने लगे, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं ने सदन की कार्यवाही से वॉक आउट कर दिया.
दरसअल, प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार से प्रश्नकाल के दौरान किसानों और बियाडा को सौंपी गई जमीन से जुड़े प्रश्न कर रहे थे. समय खत्म होने के बाद भी वो अपने प्रश्न का जवाब जानने पर अड़े हुए थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें उनका सवाल पढ़ देने को कहा.
इस पर सत्ता पक्ष के नेता संजय सरावगी ने आपत्ति जताई जिसपर विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें डांट दिया. हालांकि, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री बिजेंद्र यादव ने बाद में इसपर आपत्ति जताई और कहा कि आप तो हम कुछ भी बोलते हैं, तो डांट देते हैं.
यह भी पढ़ें -
उपेंद्र कुशवाहा के बहाने क्या बीजेपी के बढ़ते ग्राफ को कम करना चाहते हैं नीतीश कुमार? सदन में भड़के बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, कहा- जलील होने के लिए नहीं बैठे हैं