भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, एक ही मांग- नीतीश कुमार इस्तीफा दें
Bihar Assembly Budget Session: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमसे बड़े हैं. सम्मान करते हैं. कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया. बिहारियों का सिर शर्म से झुक गया.

Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा में शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को बजट सत्र शुरू होते ही विपक्षी दल हंगामा करने लगे. विपक्षी दल के विधायक 'राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' का नारा लगाने लगे. इस दौरान सदन में सीएम नीतीश कुमार खुद भी मौजूद थे. इस दौरान जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कार्य स्थगन प्रस्ताव का समय होता है. उस समय उठे. नेता प्रतिपक्ष सीएम का कितना सम्मान करते हैं पूरा बिहार जनता है.
हालांकि विपक्ष के नेता कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थे. विपक्षी दल नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि नीतीश मेंटली अनफिट हैं. इस्तीफा दें. आरजेडी के विधायक मुकेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो.
सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा पोर्टिको में आरजेडी नेताओं ने प्रदर्शन किया. आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नीतीश ने किया है. तीन साल की सजा होनी चाहिए. हाथों में बैनर-पोस्टर तिरंगे के साथ आरजेडी के विधायक विधानसभा पोर्टिको में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे तो तेजस्वी यादव भी पहुंच गए.
क्या बोले तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमसे बड़े हैं. सम्मान करते हैं. कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया. बिहारियों का सिर शर्म से झुक गया. पहली बार ऐसा हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया. उनकी स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है. देश की 140 करोड़ जनता से नीतीश आज सदन में माफी मांगें. पीएम मोदी के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश हैं. पीएम ने इस घटना पर कुछ नहीं कहा. बीजेपी वाले खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं, लेकिन इस घटना पर सबने चुप्पी साध ली है. नीतीश को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. राष्ट्रगान के अपमान पर तीन साल की सजा है.
यह भी पढ़ें- 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' के दौरान कन्हैया कुमार का नीतीश सरकार पर निशाना, जानें क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
