Bihar News: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से होगा शुरू, हंगामा बरपेगा!
Bihar Budget Session: बिहार में सरकार बदलने के अगले दिन ही विधानसभा सत्र की तारीख में संशोधन कर दिया गया है. अब विधानसभा सत्र की शुरुआत 5 फरवरी की जगह 12 फरवरी को होगी.
Bihar News: बिहार में विधानसभा का सत्र (Assembly Session) 12 फरवरी से शुरू होगा. यह फैसला रविवार को एनडीए की सरकार सत्ता में आने के बाद सोमवार को लिया गया है. एनडीए (NDA) की सोमवार को बैठक हुई थी. इस बैठक में मंत्रियों ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विधानसभा के नए सत्र के तारीख की घोषणा करने के लिए अधिकृत किया. इसके पहले महागठबंधन की सरकार में 18 जनवरी को यह तय किया गया था कि राज्य में बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी को होगी. हालांकि सरकार बदलने के बाद तारीख बदल गया है. उधर, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने भले ही एनडीए के साथ जाकर सरकार बनाई है लेकिन विपक्ष भी काफी मजबूत स्थिति में है. विपक्षी विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा में 114 है.
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को ही महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था. इसके बाद शाम तक नीतीश कुमार समेत नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ ले ली. अभी तक आठ मंत्रियों ने शपथ ली और जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा जिसमें कुछ चौंकाने वाले नामों का एलान हो सकता है. उधर, नए साल पर शुरू होने जा रहे सत्र में हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि जिन कैबिनेट सहयोगियों के साथ मिलकर बजट सत्र की घोषणा बीते सप्ताह की गई थी अब वे विपक्ष में होंगे.
मौजूदा स्पीकर को हटाने की तैयारी शुरू
उधर, सत्र की शुरुआत से पहले मौजूदा विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधऱी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी ने विधानसभा सचिव को दिया है और इसपर जेडीयू ने भी अपनी सहमति जता दी है. ऐसे में नए सत्र में विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा. स्पीकर के पद के लिए बीजेपी की तरफ से दो नामों पर जोर-शोर से चर्चा चल रही है.